नथिंग ने अपने ग्राहकों के लिए Phone (2a) Plus को 31 जुलाई को ही लॉन्च किया है. इसी कड़ी में आज यानी 7 अगस्त को इस तगड़े फोन की पहली सेल लाइव हो रही है. अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नथिंग के इस न्यूली लॉन्च फोन को चेक कर सकते हैं. कंपनी इस फोन को पहले से बेहतर स्पेक्स के साथ लेकर आई है. नथिंग फोन गिल्फ इंटरफेस के साथ आता है. Nothing Phone (2a) Plus को 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है. फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.
कितनी है कीमत?
Nothing Phone 2a Plus दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लैक में आता है. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …
दोनों ही वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप 8GB RAM वेरिएंट को 25,999 रुपये और 12GB RAM वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस हैंडसेट को आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1084 है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही साथ 12GB तक RAM और 256GB इंरनल स्टोरेज के साथ आता है. इतना ही नहीं, फोन में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
कैसी है कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Nothing Phone (2a) Plus के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉलिंग के फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, ये फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर रन करता है. इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक