शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू होगा। नवगठित विधानसभा का पहला सत्र पिछली बार से अलग होगा। कई बड़े और चर्चित चेहरे चुनाव हारने के चलते सदन में नहीं दिखाई देंगे। वहीं कुछ दिग्गज नेता पहली बार विधानसभा सदन के सदस्य के रूप में बैठेंगे।
एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत होगी। लंबे समय बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब पहले नंबर की बजाय चौथे नंबर पर बैठेंगे। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, यशपाल सिसोदिया, तरुण भनोट समेत कई चर्चित चेहरे चुनाव हारने के चलते सदन में दिखाई नहीं देंगे।
वहीं प्रहलाद पटेल, रीति पाठक, राकेश सिंह, उदय राव प्रताप जैसे बड़े नेता पहली बार सदन के सदस्य के रूप में बैठेंगे। सदन की बैठक व्यवस्था में सबसे पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बैठेंगे दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला होंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठेंगे। इसके साथ ही सदन में पहली बार विधायक चुने गए नए चेहरे भी दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची पटल पर रखी जाएगी। नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य शपथ लेंगे। सत्र के पहले और दूसरे दिन विधानसभा सदस्यों की शपथ होगी। तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक