इंद्रपाल सिंह, इटारसी (नर्मदापुरम)। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई शुरू करने के साथ ही चिकित्सकों से भी श्री हरि लिखकर हिंदी में दवाइयों का पर्चा लिखने का आह्नवान किया था। जिसके बाद सरकारी चिकित्सकों ने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। नर्मदापुरम जिले की तहसील सिवनी मालवा के डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ कांति बाथम ने नगर में सबसे पहले इसकी शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही सिवनी मालवा क्षेत्र के सभी शासकीय चिकित्सक मरीजों को हिंदी में पर्चा लिखकर दे रहे है।

‘लड़की हुई तो 1 हजार, लड़का होने पर 2 हजार…’ डिलीवरी करने के लिए नर्स ने मांगी रिश्वत, VIDEO वायरल

सिवनी मालवा के शासकीय चिकित्सकों द्वारा हिंदी में पर्चा लिखने से मरीजों को भी सब समझ में आ रहा है कि उनकी बीमारी का नाम क्या है, कौन सी दवा लिखी है और ब्लड प्रेशर, पल्स रेट व शुगर की मात्रा कितनी है। क्यों कि यह सब हिंदी में लिखा जा रहा है। सीएम शिवराज की बात पर अमल करते हुए सिवनी मालवा में मरीजों का परीक्षण कर उनके पर्चे हिंदी में लिखे जा रहे है। जिसमें सारी जानकारी दर्ज की गई। वहीं दवाइयां लिखने से पहले आरएक्स की जगह श्री हरि लिख रहे है। इसके बाद सभी दवाइयां भी हिंदी में ही लिखी गई।

थाने में गोद भराई: गर्भवती महिला SI को मैटरनिटी लीव से पहले मिला अनोखा सरप्राइज, रिश्तेदार बनाकर स्टाफ ने निभाई रस्म

बता दें कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में करवाई जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों को आरएक्स के बजाय हिंदी में श्रीहरि लिखने की सलाह दी थी। जिसके बाद डॉक्टर ने भी सीएम की बात को मान लिया और आरएक्‍स की जगह श्रीहरि लिखकर इसकी शुरुआत कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus