दिल्ली। मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही स्किल डेवलपमेंट पर काफी जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने अब देश का पहला इंस्टीट्यूट अहमदाबाद में खोला है।

सरकार ने स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए बकायदा कौशल विकास मिशन नामक नया विभाग ही बना दिया। अब सरकार ने युवाओं की स्किल डेवलपमेंट को निखारने के लिए आईआईटी और आईआईएम की तर्ज पर देश का पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल (आईआईएस) शुरू किया हैै।

अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और बाजार की मांग के अनुरूप छात्रों का कौशल विकास इस इंस्टीट्यूट में किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में देश के पहले आईआईएस के शिलान्यास के मौके पर कहा कि इस संस्थान में प्रतिवर्ष पांच हजार छात्रों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित 70 फीसदी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये ही रोजगार मिल जाएगा। जिससे स्किल्ड युवाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं रहेगी।