रोहित कश्यप, मुंगेली- राउत नाच महोत्सव का आयोजन यादव समाज मुंगेली द्वारा वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में किया गया, जिसमें 19 दलों ने भाग लेकर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. जिसमें बसिया ग्राम के कृष्ण कुमार के नेतृत्व कर रहे दल ने प्रथम स्थान अपने नाम किया, द्वितीय स्थान पर अजय यादव के नेतृत्व में ग्राम भरनी ने कब्जा जमाया, तृतीय स्थान पर ग्राम गैंजी जिसका नेतृत्व खोरबहरा यादव कर रहे थे. प्रथम स्थान बसिया को 15 हजार रु. नगद व शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे भरनी को 11 हजार रु. नगद व शील्ड, तृतीय स्थान गैंजी को 9 हजार व शील्ड प्रदान किया गया. वरिष्ठता क्रम के आधार पर 7 दलों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया है. देर रात तक चले इस महोत्सव में यादवों ने दोहे से कार्यक्रम स्थल गूूंज उठा. निर्णायक की भूमिका रमांशंकर ताम्रकार, अशोक गुप्ता, सुखनंदन यादव, मिलन यादव व दिलीप यादव ने निभाई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदन यादव राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस प्रभारी छग, अध्यक्षता हेमेन्द्र गोस्वामी प्रदेश सचिव छग कांग्रेस, अतिविशिष्ट अतिथि विधायक भिलाई देवन्द्र यादव, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव के साथ सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु थे, विशिष्ट अतिथि नपा परिषद् के अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा बघेल, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आत्मासिंह, छाया विधायक राकेश पात्रे, जिपां सदस्य उर्मिला रमेश यादव, जिला उपा. स्वतंत्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष साहू समाज बलदाऊ साहू, न पा परिषद् के पार्षद अरविंद वैष्णव थे.
कार्यक्रम में चौथा स्थान खमतराई, पांचवें स्थान देवरी (करही), छठवां स्थान खपरी को व सातवां स्थान सोनपुरी ग्राम के टीम को नगद धनराशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही 12 दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार हेतु धनराशि व शील्ड देने वालों में अनिल सोनी प्रथम दल, आत्मासिंह क्षत्रिय द्वितीय दल, सुरेश ज्वलेर्स के अभिषेक सोनी तृतीय दल, बालदाऊ साहू चतुर्थ दल, रज्जन यादव द्वारा पांचवां, अरविंद वैष्णव द्वारा छठवां, कन्हैयां यादव द्वारा सांतवां पुरस्कार की राशि व शील्ड दी गई है.
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा 12 दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक सिरिया यादव, प्रकाश यादव, धनीराम यादव, शैलेन्द्र यादव, रामशरण यादव, रमेश यादव, विनोद यादव, कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, सचिव दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव, के साथ सदस्य धनीराम यादव लोरमी, मनोहर यादव, सूरज यादव, नीरज यादव, कन्हैया यादव पत्रकार ने महोत्सव के आयोजन व संचालन में भरपूर मेहनत की. कार्यक्रम का संचालन केशव यादव व आभार प्रदर्शन समिति के विनोद यादव ने की.