जोधपुर अयोध्या में रामलला की धूमधाम के साथ ही जोधपुर में भी एक खास शादी होने जा रही है. शादी समारोह की थीम राम मंदिर है. दुल्हन के परिवार ने अयोध्या में होने वाले रामलला के अभिषेक को ध्यान में रखा और शादी की सजावट को ‘राममय’ बना दिया. जैसे ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ तो सभी लोगों ने शादी के कार्य को रोक. एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर पहले राम मंदिर का लाइव प्रसारण और भगवान रामलाला के दर्शन किए. इसके बाद फिर शादी की रस में शुरू की गई.

बीटेक के बाद आईएएस की तैयारी कर रही कामाक्षी की शादी जोधपुर निवासी जीएसटी इंस्पेक्टर चिराग बंसल से होने जा रही है. राम मंदिर निर्माण की खुशी में सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों पर भगवान राम के नाम की मेहंदी लगाई है. दुल्हन ने अपने हाथों पर भगवान राम के मंदिर की आकृति उकेरी हुई है. जोधपुर में हो रही इस अनोखी शादी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

प्रभु राम हमारे आदर्श हैं

दुल्हन कामाक्षी ने कहा- आज के समय में हम सभी सोशल मीडिया से अच्छे से वाकिफ हैं. हम चाहे किसी भी पद पर हों, हमें अपने मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए. हमें गर्व होना चाहिए कि हम सनातनी हैं. भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी युवा पीढ़ी का कर्तव्य है. आज देश की भावनाएँ राम से जुड़ी हैं तो मैं इसमें कैसे पीछे रह सकता हूँ. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

शादी में आने वाले मेहमान भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखने से वंचित न रह जाएं, इसके लिए मायरे की रस्म के दौरान यहां लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ताकि अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को हर कोई देख सके. इस आयोजन को लेकर पूरा परिवार काफी उत्साहित है.