हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कबीर नगर श्याम चैम्बर इलाके में भू-स्वामी की दादागीरी सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर 10 साल पहले बनाई गई दुकान की दीवार तोड़ दी गई. पीड़ित का आरोप है कि देवेंद्र चौधरी ने खुशी प्रोविजन स्टोर की दीवार तोड़कर लाखों का सामान और नकदी पार कर दिया है. उसने एक दिन पहले दुकान तोड़ने और पिस्तौल दिखाकर हटा देने की धमकी दी थी. अब पीड़ित बंसत ने देवेंद्र के खिलाफ कबीर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.
शिकायतकर्ता बसंत बिहारी शर्मा का कहना कि पिछले 15 सालों से उस जगह पर दुकान खोलकर जीविका चला रहा है. दो-तीन दिन पहले देवेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति अब उसे अपनी जमीन बता रहा है. मैंने उसे जमीन की सीमांकन करने की बात कही, लेकिन वह नहीं माना. थाने में शिकायत भी दे चुका फिर भी परेशान करता है. बीती रात 8 बजे देवेंद्र चौधरी और उसके लड़के ने मेरे दुकान के पास आए और बोले कि आज तेरा दुकान टूट जाएगा. जिस पर मैंने कहा कि थाने में शिकायत दे चुका हूं, तो उन्होंने कहा प्रशासन मेरी जेब में है. मैं प्रशासन से नहीं डरने वाला हूं. उसने कहा कि खैर चाहता है तो संभल और पिस्तौल दिखा कर मार देने की धमकी दी. थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
कबीर नगर टीआई शिवानंद तिवारी के मुताबिक प्रार्थी बसंत बिहारी शर्मा का श्याम चेंबर के पास किराने का दुकान है. पहले भी आवेदन उन्होंने दिया है कि देवेंद्र चौधरी जो वहां पर जमीन का मालिक है. उन दोनों के बीच विवाद चल रहा है. बीती रात देवेंद्र चौधरी और उसके लड़के ने पीछे से दीवाल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे लाखों के सामान का नुकसान हुआ है. दोनों ही जमीन को अपनी बता रहे हैं. थाने में शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है.