नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पहली बार शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के लिए एक ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर चली है. ट्रेन में 24 कोच हैं.
झारखंड के रहने वाले ये 1200 मजदूर लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के कांडी स्थित आईआईटी हैदराबाद के कैंपस ठहरे हुए थे. स्थिति को देखते हुए तेलंगाना सरकार के आग्रह पर इनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 24 कोच वाली यह ट्रेन में बिना किसी स्टापेज के अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी ने चर्चा में बताया कि इस तरह की अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए विभिन्न राज्य सरकारों का ट्रेन चलाने का दबाव है. क्योंकि संख्या को देखते इन्हें बस से लाना बहुत मुश्किल है.