रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने जा रहा है। जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर जनादेश देगी। सरकार, प्रशासन व सामाजसेवक सभी जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी ”पहले मतदान-फिर दुकान” के नारे के साथ व्यापारियों से दोपहर 1 बजे के बाद ही दुकान खोलने की अपील की है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि, लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार, दिनांक 7 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत शत् प्रतिशत मतदान के लिए उन्होंने 7 मई 2024 को प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में होने जा रहे चुनाव पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 1 बजे के बाद खोलने का आग्रह किया है।
इसके साथ ही चेम्बर ने सभी व्यापारिक संगठनों, इकाइयों के पदाधिकारियों और सभी व्यापारियों से अपील की है कि, वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने परिवार, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
आपको बता दें, तीसरे चरण में रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर एवं दुर्ग लोकसभा हेतु प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों के लिये मतदान किया जाना है। इसलिए अध्यक्ष पारवानी ने मतदान को प्रजातंत्र के लिये अनिवार्य बताते हुए प्रदेश के सभी मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम साव ने किया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर पलटवार, कहा- डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक