उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सेकेंड मैरिज का ऐसा हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ कि बाराती भी समझ नहीं पाए कि लड्डू खाएं या वापस घर लौट जाएं.
दरअसल, युवक विनय आनंद शर्मा दूसरी शादी रचाने की फिराक में था. उधर पहली पत्नी रेशमा को भनक लगी और बस. जैसे ही मंडप में पहुंची, दूल्हे का पूरा रोमांस धरा का धरा रह गया. पूरा मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव का है.
रेशमा ने दूल्हे को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर शुरू हुआ… ड्रामा, हंगामा, चीख-पुकार. लोग जुट गए, वीडियो बने, गहमागहमी बढ़ी. मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और आखिरकार शादी को रोकना पड़ा. बेचारा दूल्हा… दूसरी बार लड्डू खाने का सपना अधूरा ही रह गया.
प्यार से शुरू, ड्रामे में खत्म!
बता दें कि गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली रेशमा और बस्ती के विनय आनंद शर्मा की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी. दोनों ने 30 मार्च 2022 को कोर्ट मैरिज की, फिर परिवारवालों ने धूमधाम से शादी भी करा दी. सब कुछ फिल्मी की तरह चल रहा था, पर साहब! दूल्हे को दूसरी कहानी लिखने का शौक चढ़ा और खेल बिगड़ गया. अब शादी कैंसिल हो गई. दूल्हा व बाराती बैरंग लौट आए.
पत्नी को गिरवी रखने का आरोप
रेशम का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही विनय ने रेशम उसके खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और गांव में उसके नाम से एक गाड़ी फाइनेंस करवा ली. मेरे पति ने मुझे गिरवी रखाकर कार खरीदी और अब भौकाल दिखाते हुए आज दूसरी शादी कर रहे है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची ने मामले की जांच शुरू हुई और शादी को रुकवा दिया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

