Crime News. गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में एक युवक ने धूमधाम से शादी की. यह विवाह पांच महीने ही चल पाया और पत्नी अलग रहने लगी. इसके बाद युवक ने दूसरी शादी एक टीचर से की और यह भी नहीं टिकी. दूसरी पत्नी भी मायके चली गई. इससे परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर ली.
मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि आद्या की पहली शादी करीब पांच साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद ही पहली पत्नी से विवाद होने लगा. आए दिन के क्लेश से दोनों ही परेशान थे. बावजूद इसके उनकी आदतों में कोई सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में रिश्ता आगे बढ़ाने के बजाय, दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया. पति-पत्नी अलग हो गए और कोई बातचीत उन दोनों में नहीं थी. ऐसे में आद्या ने एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. वह एक प्राइवेट स्कूल की टीचर थी.
घरवालों के मुताबिक, दूसरी शादी के कुछ दिन बाद ही आद्या का दूसरी पत्नी से भी विवाद होने लगा. उसके चरित्र पर भी संदेह करने लगा. ताने मारता था कि तुम स्कूल जाती हो तो गैरों के साथ संबंध बनाती हो. मेरा कोई ख्याल नहीं रखती हो. पति के बार-बार ताना मारने के चलते पत्नी आहत थी. ऐसे में घर का माहौल शांतिपूर्ण रहे उसने पति के कहने पर नौकरी छोड़ दी. बावजूद इसके उन दोनों का संबंध सही नहीं हो पाया. हाल ही में पत्नी मायके चली गई थी. कुछ दिन के बाद आद्या भी अपने ससुराल पहुंचा. वहां चार दिन तक रहा, लेकिन कल वहां भी पत्नी से विवाद हो गया. ऐसे में वह देर शाम को वापस आ गया. यहां आकर दुखी था.
इसे भी पढ़ें – दिल में प्रेमी के लिए सुलगने लगी मोहब्बत की आग, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए अड़ी पत्नी, कहा- पति देगा खर्च
घरवालों ने बताया कि उसने खाना भी नहीं खाया और अंदर से फाटक बंद कर सोने चला गया. परिजनों के बार-बार कहने के बाद भी उसने ना तो दरवाजा खोला और ना ही खाना खाया. सुबह जब देर तक फाटक नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया और खिड़की के रास्ते अंदर देखा तो दंग रह गए. वह पंखे के फंदे से लटका हुआ था. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक