Fish Farming News: अगर आप भी दस पैसे से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज भारत के किसान अब अपनी मेहनत और नई क्षमताओं के दम पर अच्छी कमाई करने लगे हैं. अगर मछली पालन की बात करें तो भारत के लोग मछली खाने के बहुत शौकीन होते हैं. मछली में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने और बालों और आंखों के लिए फायदेमंद होने के कारण इसकी काफी डिमांड रहती है.
भारत की जलवायु भी मछली पालन के अनुकूल है। कई किसान जिनके पास खुद की जमीन है, मछली पालन से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं, तो कई किसान दूसरों की जमीन लीज (Fish Farming News) पर लेकर कमाई कर रहे हैं.
राजस्थान के किसान परगट सिंह की बात करें तो परगट सिंह 10 पैसे में मछली पालन कर करोड़पति बन गए हैं. राजस्थान के अलवर निवासी 60 वर्षीय प्रगट सिंह पिछले 30 वर्षों से मछली पालन का व्यवसाय कर रहे हैं. इन दिनों उन्होंने मछली पालन से काफी मुनाफा कमाया है.
परगट सिंह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कहा कि जब भाइयों का आपस में बंटवारा हुआ तो उन्हें 15 बीघा जमीन मिली। परिवार का आकार बड़ा होने के कारण आर्थिक तंगी थी. खेती से इतनी कमाई नहीं हो रही थी कि परिवार का भरण-पोषण ठीक से हो सके.
लाभ पर काम करें
जब उन्हें अपने खेत में मछली पालन से मुनाफा हुआ तो उन्होंने गांव के सरकारी तालाब को ठेके पर ले लिया और उसमें भी मछली पालन शुरू कर दिया. परगट सिंह ने पहली बार मछली पालन से ₹600000 कमाए.
मछली 10 पैसे में आती है
वह पहले मछली का एक छोटा बीज लाता है, जिसकी कीमत 10 पैसे होती है. यह बीजों की संख्या के अनुसार उपलब्ध होता है. परगट सिंह उन मछलियों को तालाब में फेंक देते हैं. जब मछली बड़ी हो जाती है तो उसे व्यापारियों को बेच देते हैं. मछली के वजन और उसकी क्वालिटी के हिसाब से उन्हें उसकी कीमत मिलती है.
परगट सिंह ने कमाए करोड़ों
किसान परगट सिंह अब तक मछली पालन से करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। इस धंधे से उन्होंने अपने तीन बच्चों की शादी करा दी और गांव में 15 बीघा और जमीन खरीद ली. अब उनके पास खुद की 30 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है. परगट सिंह गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा और दिल्ली के बाजारों में अपनी मछली की आपूर्ति करता है.
तालाब के लिए बोरिंग करा दी गई है
क्षेत्र में पानी की कमी के चलते परगट सिंह ने तालाब में पानी डालने के लिए बोरिंग करायी. परगट सिंह कहते हैं कि मछली पालन बहुत ही कठिन और सतर्क काम है. यदि आप डॉक्टर की मदद लेकर मछलियों को बीमार होने से बचा सकते हैं और उनके पोषण के लिए जरूरी पौष्टिक आहार दे सकते हैं तो आप बहुत ही कम समय में मछली पालन से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक