भुवनेश्वर। पुरी जिले के अस्तरंग में देवी नदी से स्थानीय मछुआरों ने एक क्विंटल की एक विशाल सांकुच मछली पकड़ी। करीब 12 फीट लंबी और 100 किलो से अधिक वजन वाली यह मछली तब जाल में फंसी जब लगभग बीस मछुआरों का समूह रोजमर्रा की तरह नदी में चेन नेट डाल रहा था।
कालियाकणा गांव के इन मछुआरों ने शुरुआत में जाल में आए भारी वजन को नदी के किसी कचरे का ढेर समझा, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह एक बेहद बड़ी मछली है। इसके बाद करीब दो घंटे तक लगातार मेहनत के बाद मछली को नदी किनारे लाया जा सका। यह नज़ारा जल्दी ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
सूत्रों के अनुसार, इस कीमती मछली को तुरंत 50,000 रुपये में बेच दिया गया, जिसके बाद इसे कोलकाता भेज दिया गया, जहां इतनी बड़ी नदी मछलियों की थोक बाजारों में अच्छी कीमत मिलती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे “हाल के वर्षों की सबसे बड़ी पकड़” बताया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और नदी किनारा कुछ समय के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

इस शानदार पकड़ ने स्थानीय मछुआरों की कौशल और अथक मेहनत को एक बार फिर रेखांकित किया है। बाजारों और चाय की दुकान में इस घटना की चर्चा जारी है।
देवी नदी की यह अनोखी पकड़ आने वाले वर्षों तक याद रखी जाएगी—अस्तरंग के मछुआरा समुदाय के लिए सचमुच एक यादगार पल माना जा रहा है।
- हाईकोर्ट एडवोकेट के घर बदमाशों ने किया हमला: महिलाओं से मारपीट कर देशी कट्टे से फायरिंग की कोशिश; पड़ोसी ने छीना हथियार
- गांव के दंबगों ने 10 रू के लिए बुजुर्ग दुकानदार को पीटा, छह महीने तक जिंदगी और मौत से जंग लडते रहे चनिरक मांझी, हुई मौत
- व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए सजी महफिल, छा गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो: ट्रंप ने की तारीफ, कहा- “आपकी वजह से मेरा बेटा अब मेरी और भी ज़्यादा करने लगा है इज्जत”
- ‘प्लीज ऐसा मत कीजिए…मैं प्रेग्नेंट हूं’ , पटना पुलिस का गर्भवती महिला के साथ बुरा बर्ताव, VIDEO वायरल
- पल भर में उजड़ गई दुनिया, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

