कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मछलियों को जिंदा रहने के लिए पानी की जरुरत होती है। लेकिन ग्वालियर में शायद यही पानी उनकी मौत की वजह बन गई। यहां एक तालाब में अचानक 500 से ज्यादा मछलियों की मौत हो गई। यह घटना और कहीं नहीं बल्कि नगर निगम महापौर कार्यालय परिसर में स्थित गार्डन के तालाब में हुई है। माना जा रहा है कि यहां का पानी इतना दूषित हो गया है कि उसमें ऑक्सीजन की कमी हो गई है। जिसकी वजह से सैंकड़ों मछलियों की मौत हो गई। 

दरअसल आज जल विहार इटालियन गार्डन के तालाब में अचानक 500 से ज्यादा मछलियां मर गई हैं। बताया जा रहा है की मछलियों की मौत दूषित पानी और खाने की वजह से हुई है। जल बिहार में लगातार मछलियां मर रही हैं। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि पानी में ऑक्सीजन की कमी हो रही है,क्योंकि उसकी साफ सफाई का अभाव है। 

इसे लेकर पार्षदों ने भी सवाल खड़े किए हैं।   BJP पार्षद रेखा त्रिपाठी का आरोप है कि निगम के जिम्मेदार अफसर तालाब का रखरखाव नहीं कर रहे हैं। इसलिए मछलियों की मौत हो रही है। गौरतलब है कि जल विहार स्थित इस तालाब पर सुबह-शाम लोग सैर सपाटे के लिए आते हैं। ऐसे में मछलियों की मौत होने के कारण वहां पर बदबू फैल रही है। जिससे लोग भी खासे परेशान हो रहे है।

सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस नगर निगम पर शहर तालाब की सफाई का जिम्मा है। वहां महापौर कार्यालय के गार्डन के तालाब का पानी ही अगर जहरीला होगा तो इसकी जांच कौन करेगा? अब देखना होगा कि मछलियों की मौत का मामला फाइलों में बंद होकर रह जाएगा, या फिर कोई अफसर इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m