विक्की आर्य, शमशाबाद (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद में गोवंश की हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य 2 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि बुधवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र के करमेडी में गोवंश के अवशेष मिले थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी टीम को जांच में लगाया गया था। मामले में कुल 7 आरोपी नामजद हुए थे, जिसमें से इनायत खान, अजरुद्दीन, हनीफ, अब्दुल रहमान और शहजाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है। 

शमशाबाद में गाय का कटा सिर मिलने से बवाल: बजरंग दल ने किया चक्का जाम, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बता दें कि मंगलवार को बजरंग दल सहित अनेक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की थी और शमशाबाद सहित महानीम चौराहा को बंद कराकर चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की थी। सही ने घटना में शामिल सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद प्रशासन ने कई टीमों को आरोपियों की तलाश में रवाना कर दिया था। इधर, SDM और SDOP, तहसीलदार ने मोर्चा संभाला और  काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर पूरी तरह से मार्ग खुलवाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m