रायपुर. राजधानी के कैनाल लिंकिंग रोड में नकली पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने वाले 5 युवकों को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया.
दरअसल शनिवार को एलएनटी में कार्यरत कर्मचारी आशीष पांडेय साथ आरोपियों ने मारपीट की थी, उसकी कार को रॉंग साइड में आकर आरोपियों ने ओवरटेक किया. जब प्रार्थी द्वारा रॉंग साइड से आने की बात उन लोगों से कही तो पांचों आरोपी कार से उतरकर आशीष पांडेय को धमकाकर उसके साथ मारपीट की, लेकिन घटना के बाद पुलिस आरोपियों को ढूंढ नहीं पाई थी. आज पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रार्थी ने फेसबुक के जरिए आरोपियों को पकड़ने की गुहार भी लगाई थी. प्रार्थी से मारपीट घटना के बाद बाकायदा पांच आरोपियों में से एक आरोपी ने कट्टे के साथ सड़क पर फ़ोटो भी ली थी, लेकिन आज जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार की तो कट्टा नकली निकला. गिरफ्तार आरोपियों में शेख जेनुअल, दिव्यांग छबड़ा, सोहेल मिर्जा, नवाज मेमन, मो. सरफराज शामिल है.