अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) और थाना सुभानपुर की पुलिस ने जालंधर-अमृतसर राजमार्ग पर संयुक्त ऑपरेशन में छह किलो हेरोइन व सात लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दो गाड़ियां भी बरामद की हैं। मुख्य तस्कर पर पहले से ही 22 केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं और तीन माह पहले ही जेल से बाहर आया और आते ही तस्करी शुरू कर दी। थाना सुभानपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना सुभानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। एसएसपी राजपाल संधू ने बताया कि नशा तस्करों ने दिल्ली से हेरोइन मंगवाई थी और रमीदी पुल के नीचे सप्लाई और पैसों का लेनदेन तय किया था। सूचना के आधार पर तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की पहचान कश्मीर सिंह निवासी डोगरांवाल, स्वर्ण सिंह उर्फ चापड निवासी विला कोठी, अमनदीप सिंह निवासी दयालपुर, दो सगे भाई राहुल और अतुल निवासी पटेल गार्डन नई दिल्ली के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार में स्वर्ण सिंह उर्फ चापड़ से दो, अमनदीप और अतुल से एक-एक किलो हेरोइन और 6 लाख की नकदी बरामद की गई। वहीं कश्मीर सिंह से दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये की नकदी मिली है। दिल्ली निवासी दोनों भाइयों की कार भी जब्त कर ली गई है।


उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी (जांच) रमनिंदर सिंह, डीएसपी (डिटेक्टिव) गुरमीत सिंह और सीआईए इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पर आधारित स्पेशल टीम ने योजना बनाकर एसआई लाभ सिंह व टेक्निकल सेल प्रभारी एएसआई चरणजीत सिंह के साथ पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।