संतोष राजपूत, डोंगरगढ़. महावीर तालाब में बोट पलटने से पांच बच्चे डूब गए. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई. पांच बच्चों में से एक को तैरना आता था, उसी ने बाकी तीन बच्चे को बाहर निकाला. लेकिन एक बच्चे को वह निकाल नहीं पाया. गोताखोर उसकी खोचबीन में लग गई है. 

गुरुवार शाम को पांच बच्चे महावीर तालाब के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे नगरपालिका द्वारा तालाब सफाई के लिए रखे बोट में बैठ गए. बच्चे बोट में बैठकर उसे चला रहे थे, तभी अचानक बोट पलट गई. इससे पांचों बच्चे तालाब में गिर गए. पिपरिया निवासी बच्चे को तैरना आता था, उसने बाकी तीन साथियों को बाहर निकाल लिया. लेकिन खंडूपरा निवासी 11 वर्षीय बाबू भाटिया को बाहर नहीं निकाल पाया. साथी ने बाबू भाटिया को ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला. तब बच्चों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार गोतखोर की टीम बच्चे की खोजबीन में लगी है.

अंधेरा होने से बालक का शव खोजने में गोताखोरों को परेशानी हो रही है. लाइट जलाकर डूबे बच्चे की खोजबीन की जा रही है. बता दें कि इसी महावीर तालाब में रात में ही ज्योति विसर्जन कार्यक्रम होना है.