रायपुर. राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में सोमवार से पांच दिवसीय महिलाओं से संबंधित अपराध (क्राइम अगेंस्ट हुमन) विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन बीपी आरएंडडी के सहयोग से किया जा रहा है. इस कार्यशाला द्वारा समस्त जिलों के कुल 60 सहायक उपनिरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

कार्यशाला का उद्घाटन एडीजी ट्रेनिंग अशोक जुनेजा द्वारा 10 फरवरी को किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को महिलाओं से संबंधित अपराधों की अन्वेषण के संबंध में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में किए गए नए संशोधनों के संबंध में जानकारी प्रदान की, इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित अन्य आपराधिक अधिनियम की भी जानकारी प्रदान की.

प्रवीर चंद्र तिवारी डीएसपी क्राइम दुर्ग द्वारा 498a आईपीसी के मामलों की जांच, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, 376 और 354 आईपीसी के मामलों की जांच पर प्रतिभागियों से अपने संचित ज्ञान एवं सुदिर्घा अनुभव को साझा किया. अपहरण और अपहरण की जांच के संबंध में एडवोकेट शमीम रहमान ने प्रशिक्षुओं को व्याख्यान दिया.