
Minimum Support Price: ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने से किसानों को लगभग दोगुना फायदा होगा। गत वर्ष मॉर्केट में ग्रीष्मकालीन मूंग की बिक्री लगभग 4 हजार रूपये प्रति क्विंटल हो रही थी। सरकार ने समर्थन मूल्य पर 7 हजार 225 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की थी।
अभी तक मूंग, उड़द की एमएसपी क्लियर नहीं की गई है. वर्ष 2022-23 में मूंग की एमएसपी 7755 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द 6600 रुपये तय की गई थी. इस बार भी मूंग की एमएसपी 8000 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द की एमएमसपी 7000 रुपये प्रति क्विंटल पार कर सकती है. बिना पंजीकरण के किसान भी किसान से मूंग और उड़द नहीं खरीदी जाएगी.

हर दिन 25 क्विंटल ही बेच सकेंगे किसान
केंद्र सरकार ने किसानों से अनाज, दाल खरीद को लेकर फिक्रमंद रहती है. केंद्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम गाइडलाइन के अनुसार, हर दिन किसान 25 क्विंटल तक दाल बेच सकते हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश में मूंग उत्पादन बहुत अधिक होता हैं. किसानों की सरकार से अच्छी दरों पर मूंग और उड़द खरीद की अपेक्षा रहती है. पिछले साल 2022 में मध्य प्रदेश में 2 लाख 34 हजार 772 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं, केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में मूंग की खरीद को लेकर मध्य प्रदेश को 2 लाख 75 हजार 645 मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया था. राज्य सरकार ने इससे बहुत अधिक 3.5 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Big Breaking News : बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 18 नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
- Makke ka Halwa Recipe: स्वादिष्ट और सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है मक्के का हलवा, ज़रूर बनाएं और लें इसका आनंद…
- संवर रहा उत्तराखंड, धामी बोले- 3 साल में लिए कई ऐतिहासिक निर्णय, नीति आयोग की रैकिंग में हम नंबर वन, बेरोजगारी दर में 4.4 % की आई कमी
- Chahal-Dhanashree divorce LIVE: युजवेंद्र चहल-धनश्री के तलाक पर सुनवाई शुरू, दोनों बांद्रा कोर्ट पहुंचे
- जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा से EOW की पूछताछ का दूसरा दिन, 7 बिंदुओं पर सवाल-जवाब जारी