मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला जबलपुर और निवाड़ी जिले का है जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के पनागर थाना क्षेत्र के काला डुंमर गांव में देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक मझौली क्षेत्र के रहने वाले थे।

रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव की समस्याः परेशान ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण

धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दो बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर है। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र झांसी- टीकमगढ़ हाईवे के गुरार खिरक के पास की है।

यहां लगती है सांपों की अदालतः सांप ने कहा- मेरी पूंछ पर रखा पैर इसलिए काटा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m