अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 93 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से गांजा ले जा रहे कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को डेहरी नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी अतुलेश झा ने इस सफलता की जानकारी दी।

एनएच-19 पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हुंडई वेन्यू कार और सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर के जरिए भारी मात्रा में गांजा औरंगाबाद के रास्ते डेहरी की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और एनएच-19 पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।

कार और ट्रैक्टर से भारी मात्रा में गांजा बरामद

वाहन जांच के दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही हुंडई वेन्यू कार और सोनालिका ट्रैक्टर को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 6.29 किलो गांजा बरामद हुआ जबकि ट्रैक्टर के डाले के नीचे छुपाकर रखे गए अलग-अलग पैकेटों से 86.38 किलो गांजा पाया गया। इस तरह कुल 92.67 किलो गांजा जब्त किया गया।

पांच तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की जांच जारी

पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवसागर के मुरलीपुर गांव निवासी पप्पू कुमार, मोरसराय निवासी शिव कुमार, मुरादाबाद निवासी अनिश सौरभ, नोखा के पचपोखरी गांव निवासी टुन्नू कुमार और करगहर के नीमडिहरा गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।