रायगढ़। भूपदेवपुर स्थित जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेम्बर को सुधारते समय पांच कर्मचारी झुलस गए. आनन-फानन में कर्मचारियों को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक कर्मचारी की हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में दोपहर डेढ़ बजे किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेम्बर के जाम होने पर जीवनन्दन देशमुख, मधुकर रावटे, मनीष गुप्ता, शिव साहू और शंकर कटकवार सुधारने का काम कर रहे थे. जाम चेंबर को खोलते समय अचानक गरम डस्ट और पानी का प्रेशर निकला, जिससे वे लोग झुलस गए.

घायल कर्मचारियों को तुरंत जिन्दल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शंकर कटकवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफेर किया गया है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में घायलों से खुद बातचीत कर घटना की जानकारी ली.