रायपुर। पांच आईएएस अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला किया है. इनमें सबसे पहला नाम जेपी पाठक का है, जिन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. इनके अलावा ऋचा प्रकाश चौधरी, राहुल देव, रवि मित्तल व आकाश छिकारा को नई नियुक्ति दी गई है.
इनके अलावा बीजापुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से नारायणपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.