अलीगढ़. गंगा दशहरा पर गंगा में डूबने से चार बच्चियों सहित पांच की मौत हो गई. बिजौली, अतरौली और दादों क्षेत्र से पांच बच्चों के गंगा में स्नान करते समय डूबने की सूचना से परिवारों में मातम छा गया. 16 जून को गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चियों सहित पांच की मौत हो गईं. इनमें से दो चचेरी बहनों सहित तीन बच्चियां पॉलीमुकीमपुर थाने के गांव दीनापुर में डूबीं. एक बच्ची सांकरा गंगा घाट में और एक युवक नरौरा में गंगा स्नान करते हुए डूबा.

दीनापुर गांव निवासी रूबी (9) पुत्री सत्यपाल, दामिनी (10) पुत्री महेंद्र और राजश्री (7) पुत्री दीपक निवासी मथुरा दोपहर करीब गांव के बाहर गंगा नदी के कच्चे घाट पर स्नान करने गई थीं. साथ में गांव का ही एक लड़का था. दोपहर में करीब दो बजे गंगा नदी में स्नान करते समय एक बच्ची डूबने लगी. इस पर उसे बचाने की कोशिश में तीनों ही गहराई में चले जाने से डूब गईं. पास ही पशु चरा रहे एक लड़के ने शोर मचाया तो गांव के राजवीर दौड़कर वहां पहुंचे और तीनों को खोजकर पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सासें थम चुकी थीं. रूबी और दामिनी चचेरी बहनें थीं, जबकि राजश्री उनकी बुआ की बेटी थी.

इसे भी पढ़ें – आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर कुछ हुआ ऐसा कि सुबह मिली दोनों की लाश, ऑनर किलिंग या मर्डर के बाद सुसाइड? जांच मे जुटी पुलिस

गांव उस्मानपुर निवासी 18 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह गांव के ही कुछ लोगों के साथ गंगा दशहरा पर नरौरा में गंगा स्नान करने गए थे. वहां पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गए. साथियों के शोर मचाने पर लोगों ने गोतोखोरों को बुलाया. बहुत देर तक प्रयास के बाद आलोक का शव ही पानी के बाहर आ सका. दादों क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे सांकरा निवासी 4 वर्षीय सौम्या पुत्री चोब सिंह स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गई. उसे डूबता देखकर परिवार के लोगों ने तत्काल प्रयास कर बाहर निकाला, लेकिन शरीर के अंदर पानी भरने से उसकी हालत बिगड़ गई थी. परिजन उसे इलाज के लिए छर्रा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक