मोसीम तड़वी बुरहानपुर। जिले के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर मंगलवार सुबह ऑटो और ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो छात्राओं व एक छात्र की मौत हो गई। कई छात्र घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल छात्र-छात्राएं विवेकानंद कॉलेज के बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए कालेज की बसों का अधिग्रहण कर लिया गया था। जिसके चलते विद्यार्थी ऑटो से कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना के बाद शाहपुर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक दुर्घटना में दो छात्राओं और ऑटो चालक की मृत्यु हुई है। जबकि करीब दर्जन भर छात्र-छात्राएं घायल है मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बमभाड़ा गांव की 19 वर्षीय पूजा पिता रविंद्र इसी गांव की विद्या पिता तुकाराम और ऑटो चालक 40 वर्षीय दिनेश महाजन शामिल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के उचित उपचार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 –2 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने तथा गंभीर रूप से घायल हुए नागरिकों को भी सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं। दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं।
Read More: एमपी में आफत की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्तः बिजली संकट के साथ पेयजल की समस्या, स्कूलों में छुट्टी, बाढ़ में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, सीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण
घायलों के नाम
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रूपाली पिता कैलाश, प्रांजल पिता निलेश, वैष्णवी पिता आत्माराम, पायल पिता संजय, यूसुफ पिता कलंदर, जमील पिता हुसैन, नईम पिता फकीरा, निजाम पिता फकीरा, आसिफ पिता शमशेरा, राहुल पिता सुरेश, असलम पिता भीका, भावना पिता अशोक महाजन, आरती पिता संजय तायडे, आसिफ पिता नवाब और मोनिका पिता दगड़ू घायल हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक