नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मरीज बनकर पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर से हथियारों के बल पर रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. पूरी वारदात डॉक्टर के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर एक नाबालिक सहित पांच बदमाशों को पकड़ लिया है.
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने रविवार सुबह बताया कि नदीम अहमद भजनपुरा थाना क्षेत्र के नार्थ गोंडा में सिटी क्लिनिक नाम से क्लीनिक चलाते हैं. शुक्रवार रात तकरीबन 11:30 बजे वह क्लीनिक पर बैठे थे. तभी कुछ बदमाश मरीज बनकर क्लीनिक में पहुंचे और उन्होंने नदीम अहमद के साथ हाथापाई करते हुए उनपर पर पिस्तौल तानकर पांच लख रुपये की डिमांड की और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए.
डॉ. नदीम अहमद ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. नदीम अहमद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया. क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें बदमाश मास्क लगाए नजर आ रहे थे, लेकिन कई बदमाशों का चेहरा कई जगह साफ नजर आ रहा था. जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई. डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुभाष मोहल्ला के रहने वाले 18 वर्षीय हैदर अली, 18 वर्षीय फैसल पठानी 19 वर्षीय साकिब और 23 वर्षीय मोहम्मद जैम को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके एक नाबालिक साथी को भी हिरासत में लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दो और बदमाश बड़ा साहिल और छोटा साहिल भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.