पाटन (दुर्ग)। पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना स्टॉफ पहुंचकर जाँच में जुट गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम (55 वर्ष) व उनके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में झूलते मिले. वहीं पैरावट में तीन महिलाओं की लाश जली हालत में नहीं मिली है. आशंका है कि उनकी पत्नी जानकी बाई और दो बेटियां ज्योति गायकवाड़ एवं दुर्गा गायकवाड़ के होने की अंदेशा जताया जा रहा है.
पैरावट में मिली लाश को तार से बाँध गया है, वहीं मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को जला दिया गया होगा उसके बाद पिता और बेटे को फाँसी लगाकर आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की गई है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए हैं.
बता दें कि दुर्ग जिले के रायपुर से सटे खुड़मुड़ा गांव में किसान परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला अभी तक दुर्ग पुलिस सुलझा नहीं पाई है, और अब पाटन विधानसभा क्षेत्र के बठेना गांव से दूसरी बड़ी घटना सामने आ गई है. इन बड़ी घटनाओं ने पुलिस के काम को और दूभर कर दिया है.