बेरहामपुर : बुधवार को ओडिशा के गंजाम जिले के बुगुडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में टीका लगाने के कुछ घंटों बाद पांच महीने के एक बच्चे की मौत हो गई।
रिपोर्टों के अनुसार, बुगुडा इलाके के खडाला साही के मागी नायक के बेटे साई नायक को सुबह करीब 11 बजे सीएचसी में नियमित टीके लगाए गए। संबंधित आशा कार्यकर्ता ने बच्चे के माता-पिता को पैरासिटामोल सिरप दिया और टीकाकरण के बाद बुखार होने पर शिशु को दवा देने की सलाह दी।
शाम करीब 4 बजे बच्चे को बुखार हो गया, जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसे सिरप दिया। हालांकि दवा लेने के बाद शरीर के तापमान में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे शिशु का शरीर ठंडा हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव व्याप्त हो गया क्योंकि गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सुविधा केंद्र की संपत्तियों में तोड़फोड़ की। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि टीकाकरण के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई, जिससे बाद में मौत हो गई. हालांकि, संबंधित डॉक्टर ने कहा कि टीके लेने के बाद बच्चों को आमतौर पर हल्का बुखार होता है। डॉक्टर ने कहा, हो सकता है कि बच्चे की मौत किसी अन्य कारण से हुई हो।
- Lohri 2025: खुशियों का त्योहार ‘लोहड़ी’, 13 या 14 जनवरी में से किस दिन मनाया जाएगा…
- बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला
- Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस