जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए पर्यटन स्थल एक बार फिर खोल दिए गए हैं। एक लंबे सन्नाटे और चिंता के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 12 पर्यटन स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है। सभी स्थलों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI), चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कश्मीर (CCIK) ने फैसले का स्वागत करते हुए 87 अन्य स्थल खोलने की मांग की है। यह निर्णय शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक के बाद लिया गया।

22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद प्रशासन ने घाटी और जम्मू क्षेत्र के करीब 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था। सिन्हा ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज की संयुक्त मुख्यालय बैठक में गहन सुरक्षा समीक्षा और चर्चा के बाद, मैंने कश्मीर और जम्मू संभाग में और अधिक पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है, जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।”

कौन-कौन से पर्यटन स्थल खोले जाएंगे?

प्रशासन ने कश्मीर संभाग के 7 पयर्टन स्थल और जम्मू संभाग के 5 पर्यटनों स्थलों को खोला है। इसमें कश्मीर की अरु घाटी, राफ्टिंग पॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क, कमान पोस्ट और जम्मू के कठुआ में दामन टॉप, रामबन, धागर, रियासी के सलाल में शिव गुफा शामिल है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के साथ उच्चस्तरीय बैठक में व्यापक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पहलगाम हमले के बाद से बंद थे स्थल

पहलगाम में 22 अगस्त को पाकिस्तानी आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूम रहे पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 पुरुष पर्यटकों को मार दिया गया था। घटना के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में 87 पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए थे। इससे पहले जून महीने में प्रशासन ने 16 अन्य पर्यटन स्थलों को भी फिर से खोला था, जिनमें पहलगाम के कुछ हिस्से भी शामिल थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m