बालोद– ग्राम तरौद में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. उस दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंच नहीं पाई. अब पांच महीने के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी है. बालोद पुलिस ने गांव के ही तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना 16 सितंबर 2018 की है. आरोपी उसी गांव तरौद के रहने वाले हैं. आरोपी ओमप्रकाश साहू, नीरज पटेल और गुलशन ठाकुर ने घटना को अंजाम दिया. तीनों आरोपी शराब के नशे में मस्त थे. नशे के हालत में घर में बिंदा बाई को अकेली देख तीनों उसके घर पहुंचे और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने महिला को हवस का शिकार बनाने के बाद करतूत लोगों के सामने आने के भय से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद घर के बाहर ताला लगा दिया और चाबी फेंक दिया.
16 सितबंर 2018 को तरैद के ग्रामीण बालोद कोतवाली थाना पहुंचे और जानकारी दी कि बिंदाबाई के घर से बदबू आ रही है. मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी. जिस पर पुलिस को पांच माह बाद सफलता मिली. एसपी ने मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है.