राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में पुरानी इमारतों को हटाने का काम तेज हो गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया कि पांच बड़े मंत्रालय अब नए, चमचमाते दफ्तरों में शिफ्ट होंगे। ये पांच मंत्रालय नेताजी नगर और कर्तव्य पथ की नई इमारतों में स्थानांतरित किए जाएंगे। यह कदम सेंट्रल विस्टा मेगा प्लान का हिस्सा है, जिसमें पुराना सेंट्रल सेक्रेटेरिएट आधुनिक और मॉडर्न लुक में बदल रहा है।
सेंट्रल विस्टा मेगा प्लान के तहत शिफ्ट होने वाले मंत्रालयों की सूची
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
जनजातीय मामले मंत्रालय
कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय
इन मंत्रालयों को नए भवनों में स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि उनके कामकाज के लिए आधुनिक सुविधाएँ और बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
क्या होगा नया पता है?
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब नेताजी नगर के नए GPOA ब्लॉक-3 में स्थानांतरित होंगे। वर्तमान में ये तीनों मंत्रालय शास्त्री भवन और संकल्प भवन में कार्यरत हैं। नए भवन में खेल मंत्रालय को छठी से आठवीं मंजिल तक का हिस्सा मिलेगा, जबकि सामाजिक न्याय मंत्रालय सातवीं और आठवीं मंजिल पर और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय छठी और सातवीं मंजिल पर काम करेगा। इसके अलावा, सभी मंत्रालयों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
दूसरी ओर, जनजातीय मामले मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय कर्तव्य भवन-01 में शिफ्ट होंगे। वर्तमान में ये मंत्रालय शास्त्री भवन और निर्माण भवन में स्थित हैं। नए भवन की तीसरी मंजिल पर दोनों मंत्रालयों को पर्याप्त स्पेस और वर्क हॉल मिलेगा, जिससे उनके कामकाज में सुविधा बढ़ेगी।
सरकार ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इन अधिकारियों का काम स्टाफ, फर्नीचर, फाइलें और आईटी सिस्टम को सुचारु रूप से नए दफ्तरों तक पहुंचाना होगा। इससे पूरा शिफ्टिंग प्रोसेस बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सकेगा। सेंट्रल विस्टा के इस कदम से दिल्ली का पावर कॉरिडोर और अधिक आधुनिक और व्यवस्थित रूप लेने लगा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


