Bihar News: बिहार में HIV पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब उन्हें अपने इलाज के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल सरकार ने जल्द ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में नए एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। जहां, HIV संक्रमित मरीजों को आसानी से ART दवाएं, जांच और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
दिसंबर में खोले जाएंगे 5 नए सेंटर
सरकार ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। दिसंबर महीने में 5 नए ART सेंटर शुरू किए जाने की उम्मीद है, जिससे राज्य में ART सेंटरों की कुल संख्या 34 हो जाएगी। फिलहाल 26 जिलों में 29 ART सेंटर संचालित हैं। साल 2021 के बाद प्रदेश में कुल 15 नए ART सेंटर खोले गए हैं।
सीतामढ़ी में मिले थे 7400 मरीज
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार के सीतामढ़ी जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,400 के करीब पहुंच गई। इस डराने वाले आकड़े ने पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया। सबसे दुखद पहलू यह है कि इस जानलेवा बिमारी की चपेट में 400 छोटे स्कूली बच्चे और कई बच्चियां भी शामिल हैं। इन बच्चों को यह संक्रमण उनके माता-पिता से मिला है।
लगातार बढ़ रहे नए मरीज
सीतामढ़ी का ART (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर अब राज्य में ‘हाईलोड सेंटर’ बन चुका है, यानी यह उन केंद्रों में से है जहां HIV के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीतामढ़ी जिले में हर महीने औसतन 40 से 60 नए HIV-पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, और उन्हें नियमित रूप से रजिस्टर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, सहरसा मॉडल सदर अस्पताल में नहीं मिल रहे स्ट्रेचर, सुविधाओं पर उठ रहे सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


