हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नर्सिंग कॉलेजों (Nursing College) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील (Seal) कर दिया गया है। हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं कॉलेज संचालकों ने इसे कोर्ट ऑफ कंडक्ट बताया है।
मध्य प्रदेश में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेजों पर लगातार गाज गिर रही है। एक तरफ जहां कोर्ट इन कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो वहीं सीबीआई जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेज को जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर सील कर दिया। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई को नर्सिंग कॉलेज संचालक दमनकारी बता रहे हैं।
सोमवार को इंदौर जिला प्रशासन के दल ने इंदौर के पांच मेडिकल कॉलेजों को सील कर दिया। इन कालेजों में इंदौर के दत्तात्रेय, राय एकेडमी, वर्मा यूनियन नर्सिंग, ह्यूतुंजय नर्सिंग और देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज शामिल है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शासन ने जिला प्रशासन को इन पांच कॉलेजों की सूची उपलब्ध कराई थी, जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे हैं, उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई है।
14 स्कूल प्रभारियों को नोटिस, स्कूल बंद होने के बाद भी बांट रहे थे मध्याह्न भोजन
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि विद्यार्थियों की परीक्षा सुचारू रूप से न्यायालय के आदेश के तहत कराई जा रही है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से कॉलेज प्रशासन बौखला गए है। इसके साथी कहा है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने कॉलेजों को शटडाउन करने के आदेश जारी किए थे। उसके बाद शासन कवला देखकर जिला प्रशासन सील करने की कार्रवाई कर रहा है, जो कि कोर्ट ऑफ कंडक्ट के अंदर आता है, इसको लेकर हम हाईकोर्ट जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक