कोलकाता– शारदा और रोज वैली चिटफंट घोटाले मामले में रविवार शाम को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम व कोलकाता पुलिस के बीच टकराव हो गया. धक्कामुक्की के बाद सीबीआई के पांच अफसर और ड्राइवर को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही है.

मोदी पश्चिम बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं. सीबीआई के जरिए डराने की कोशिश की जा रही है. संघीय ढांचे को बचाने की बात कहते हुए ममता बनर्जी मेट्रो सिनेमा के पास धरने पर बैठ गई हैं. वहीं कोलकाता के सीबीआई ऑफिस के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है.

सीबीआई अपने अफसरों की गिरफ्तार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने कहा कि हम सीनियर लॉ अफसरों से कोलकाता की घटना को लेकर संपर्क कर रहे हैं. उनके सलाह के बाद ही कुछ कदम उठाएंगे.

धरना से पहले सीएम ममता ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अच्छे पुलिस पुलिस अफसर है. मेरी जिम्मेदारी मेरी राज्य की फोर्स को सुरक्षा देना है. बिना वारंट के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आ रहे थे. ऐसे हम करने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वे संघीय ढांचे को नष्ट करने चाहते हैं. मोदी सरकार आईपीएस अफसरों को निशाना बना रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि वर्तमान सीबीआई प्रमुख और मिस्टर डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के हाथों की कठपुतली हैं.