गोरखपुर. कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें 2 बाइक आपस में टकरा गई. इस दुर्घटना में पिता और 2 मासूम बेटियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पत्नी और बेटा समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक सूरज और मोनू एक ही बाइक से मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. वहीं विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से मोहद्दीपुर बिजलीघर की ओर जा रहे थे. इस बीच जब विक्रांत नहर रोड की ओर मुड़ा तो कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज की बाइक से मोनू की बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसके बाद तीसरा बाइक सवार युवक ट्रक से जा भिड़ा. हादसे में वो भी घायल हो गया है.

इसे भी पढ़ें : जल्द शुरु होने वाला है बनारस का रोपवे, जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है ट्रायल, तैयारियां तेज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.