रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से राहत की खबर है. आज एम्स से पांच मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसमें दो महिला, दो पुरूष व एक बच्चा शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. सिंहदेव ने बताया कि कबीरधाम से 1 बच्चा, दुर्ग से 1 पुरुष और सूरजपुर से 1 पुरुष को डिस्चार्ज किया गया है. अब हमारे पास छत्तीसगढ़ में 16 सक्रिय Covid-19 रोगी हैं और वे सभी स्थिर हैं. वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 59 कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 43 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने को कहा गया है. वहीं एम्स अस्पताल में अभी 16 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.

अब तक प्रदेश में मिले कोरोना के मामले

प्रदेश भर में मिले कोरोना पॉजिटिव में से सबसे अधिक कोरबा जिले में 28 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 10, रायपुर में 7, कवर्धा में 6, सूरजपुर में 6, बिलासपुर में 1, राजनांदगांव में 1 मरीज पाए गए है.