वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिला अंतर्गत राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक घोड़ा कटोरा स्थित पंचाने नदी डैम में बुधवार की शाम नहाने गए पांच युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के करिअन्ना गांव निवासी मोहम्मद अनस और मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने 3 युवकों को बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, पांचों युवक डैम में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीन युवकों को बाहर निकाल लिया, लेकिन अनस और फैसल को नहीं बचाया जा सका। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
आज जारी रहेगी शवों की तलाश
सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी, थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की। वहीं, SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर रात होने की वजह से खोजबीन रोकनी पड़ी। गुरुवार की सुबह फिर से दोनों शवों की तलाश जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं रुक रही हत्याएं, पांच रुपए के लिए युवक ने बुजुर्ग की ले ली जान, आरोपी की हुई पहचान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें