Fixed Deposit Details: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट में आयकर छूट समेत कई अहम फैसले लिए हैं, जिनका सीधा लाभ आम आदमी को मिलने वाला है. इसके साथ ही, टीडीएस कटौती के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है.
सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर लागू टीडीएस की सीमा को दोगुना कर दिया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस फैसले से वरिष्ठ नागरिक योजनाओं और बैंक एफडी के जरिए होने वाली आय में वृद्धि होगी.
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज पर टीडीएस कटौती की सीमा को दोगुना कर दिया है. पहले यह ₹50,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया है. यानी, अब ₹1,00,000 तक की ब्याज आय पर कोई टीडीएस नहीं कटेगा.
आपको बता दें कि यह नई सीमा अगले वित्त वर्ष 2025-26, यानी 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. दरअसल, बैंक अपनी एफडी योजनाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक ब्याज देते हैं. ऐसे में उनकी कुल कमाई में इजाफा होगा. साथ ही, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी लोकप्रिय योजनाओं में भी निवेश बढ़ने की उम्मीद है.
सीमा से ऊपर कितना देना होगा टीडीएस? (Fixed Deposit Details)
वर्तमान में, यदि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी से मिलने वाला ब्याज ₹50,000 से अधिक है, तो खाताधारकों को 10% टीडीएस देना पड़ता है.
मतलब, यदि कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में ब्याज से ₹80,000 कमाता है, तो उसे ₹8,000 टीडीएस देना होगा. वहीं, 1 अप्रैल 2025 से ब्याज आय ₹1,00,000 से अधिक होने पर 10% टीडीएस देना होगा.
आम आदमी को भी राहत मिली
आम नागरिकों के लिए भी ब्याज आय पर टीडीएस कटौती की सीमा बढ़ा दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस की सीमा ₹4,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है. यदि आपकी सालाना आय कर-योग्य सीमा से कम है, तो आप आयकर रिटर्न (ITR) के माध्यम से टीडीएस का दावा कर सकते हैं.
लाभांश आय पर टीडीएस की सीमा भी दोगुनी (Fixed Deposit Details)
इसके अलावा, सरकार ने लाभांश से होने वाली आय पर टीडीएस कटौती की सीमा भी बढ़ा दी है. पहले यह सीमा ₹5,000 थी, जिसे बजट 2025 में बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है. इससे उन खुदरा निवेशकों (retail investors) को लाभ मिलेगा, जो शेयरों से लाभांश आय अर्जित करते हैं.
- यहां तो पुलिस ही पीट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला, अब पहुंची सलाखों के पीछे
- Donkey Route: ‘डंकी रूट’ से होकर अमेरिका पहुंचे थे भारतीय, इस राज्य से है कनेक्शन, जानें कैसे बिना वीजा के यूरोप-अमेरिकी देशों में दाखिल होते हैं लोग
- Bihar News: घर से भागकर प्यार का इजहार, फिर…
- शिक्षा के मंदिर में कांड पर कांड: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता की शिकायत पर लिपिक सस्पेंड
- Krishna Public School में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें