Fixed Deposit Highest Interest: फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी को निवेश का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है. इसमें पैसे खोने का लगभग कोई खतरा नहीं है. आप बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD करवा सकते हैं.

हाल ही में RBI द्वारा जून की मौद्रिक नीति जारी की गई है. इसमें रेपो रेट को केंद्रीय बैंक ने 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. मई 2022 के बाद रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. इस दौरान एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिली.

कौन सा प्राइवेट बैंक FD पर दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज?

HDFC BANK

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की ओर से आम निवेशकों को एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. 4 साल, 7 महीने से 10 साल तक की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

ICICI BANK

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से तीन फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की ओर से सबसे ज्यादा 7.10 फीसदी का ब्याज 15 महीने से लेकर दो साल तक की एफडी पर दिया जा रहा है.

AXIS BANK

एक्सिस बैंक की ओर से एफडी निवेशकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा 7.10 फीसदी ब्याज 13 महीने से ज्यादा से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर दिया जाता है.

YES BANK

यस बैंक एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी का ब्याज 18 महीने से लेकर 36 महीने से कम की अवधि की एफडी पर मिल रहा है.

KOTAK MAHINDRA BANK

कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से निवेशकों को 2.75 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक 390 दिन से लेकर दो साल से कम की अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है.