Fixed Deposit Interest Rates: महंगाई से आम आदमी बेहद परेशान है. आज के समय में हर व्यक्ति अपने बुरे वक्त और परिवार के लिए बचत करने की पूरी कोशिश करता है. लेकिन इस बात को लेकर चिंतित रहता है कि अपनी बचत को कहां निवेश करें ताकि उसे अच्छा ब्याज भी मिल सके. ऐसे में आइए आपको उन निजी और सरकारी बैंकों के बारे में बताते हैं जो अच्छी ब्याज दरें दे रहे हैं.
ICICI Bank
यह बैंक एफडी के वर्षों के आधार पर 3 से 7.2 प्रतिशत के बीच ब्याज देता है. अगर आपकी एफडी की अवधि 15 महीने से 2 साल तक है तो यह बैंक आपको अधिकतम 7.20 रुपये ही ब्याज देगा. जब एफडी की अवधि 2 साल से 5 साल के बीच होगी तो ब्याज दर 7 फीसदी होगी और जब एफडी की अवधि 1 साल से 15 महीने के बीच होगी तो ब्याज दर 6.7 फीसदी तक होगी.
State Bank of India
एफडी की अवधि के आधार पर यह बैंक आपको 3.5 से 7 फीसदी तक ब्याज दर देता है. अगर एफडी 2 से 3 साल के लिए है तो अधिकतम ब्याज दर 7 फीसदी मिलती है. वहीं अगर आप 3 से 5 साल के बीच एफडी कराते हैं तो ब्याज दर 6.75 फीसदी, 5 से 10 साल के लिए एफडी कराते हैं तो ब्याज दर 6.5 फीसदी और अंत में 1 से 2 साल के बीच एफडी कराते हैं तो ब्याज दर 6.5 फीसदी होगी. आपको हर साल 6.8 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
HDFC bank
यह बैंक हर साल 3 से 7.25 फीसदी तक ब्याज देता है. जहां सबसे कम ब्याज दर 3-4.25 फीसदी है, वहीं सबसे ज्यादा ब्याज दर 7-7.25 फीसदी है. जब एफडी में पैसा जमा करने का समय 2 साल 11 महीने से 35 महीने है तो बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा. जब यह समय 4 साल 7 महीने से 55 महीने का होगा तब एफडी जमा पर ब्याज दर 7.20 फीसदी होगी और जब यह समय 1 साल से 15 महीने का होगा तब एफडी जमा पर ब्याज दर 6.6 फीसदी होगी.
Kotak Mahindra Bank
इस बैंक से एफडी कराने पर आपको समय के हिसाब से 4 से 7.25 फीसदी तक ब्याज दर मिलती है. 365 दिन से लेकर 2 साल तक की अवधि वाली एफडी में आपको अधिकतम 7.25 फीसदी की ब्याज दर मिलती है. 180 दिनों की FD पर आपको 7% तक, 2-3 साल की FD पर 7%, 3 से 4 साल की FD पर 6.5% और 4 से 7 साल की FD पर 6.25% तक ब्याज दर मिलती है.
Bank of Baroda
एफडी कितनी पुरानी है इसके आधार पर यह बैंक 4.25 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है. 2 से 3 साल की एफडी पर जहां ब्याज दर 7.25 फीसदी तक होगी. वहीं 399 दिनों की एफडी पर सालाना ब्याज 7.15 फीसदी तक होगा. बैंक आपको 360 दिनों के लिए 7.10 फीसदी और 1 से 2 साल के लिए 6.85 फीसदी की ब्याज दर देगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें