देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तिरंगा फहराने की कवायद के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बीजेपी नेता 20-20 रुपए में देश का झंडा बेचते दिखे. बीजेपी के एक नेता कैमरे पर बोलते दिखे कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 20 रुपए में स्टाल लगाकर बिक्री हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भाजपा नेताओं द्वारा तिरंगा बेचे जाने का वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘किसी के लिए देश का झंडा मान है और किसी के लिए बेचने का सामान है. भाजपाई हर बात पर दुकान लगाना बंद करें.’
इसे भी पढ़ें – UP News : मुख्यमंत्री योगी ने की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, लोगों से की ये अपील…
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की योजना है. सरकार का प्रयास है कि 15 अगस्त के दिन हर घर तिरंगा फहराया जाए, लेकिन सरकार के इस प्रयास पर विवाद भी हो रहा है. इस क्रम में यूपी में बीजेपी के जिला कार्यालयों में आमजनों को तिरंगा बेचा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अलावा हापुड़ जिले के बीजेपी कार्यालय में भी बीजेपी के अधिकारी और कार्यकर्ता स्टॉल लगाकर 20 रुपए में तिरंगा बेच रहे हैं.
बीजेपी के हापुड़ जिला कार्यालय को प्रदेश कार्यालय से 1000 तिरंगा बेचने का आदेश मिला है, जिनमें से अब तक करीब 850 तिरंगे बेचे जा चुके हैं. अभी 150 तिरंगे और बेचे जाने हैं. बीजेपी के दफ़्तर पर बकायदा बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि ये “झंडा विक्रय” केंद्र है और जिलाध्यक्ष उमेश राणा बाकायदा दुकान लगाकर वहां तिरंगा बेच रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक