दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ईद पर्व पर भगवा झंडा लाने को लेकर उपजे विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस कर्मियों ने जिस आर्मी जवान से भगवा झंडा लगाने पर विवाद किया था, आज सुबह भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर पहुंचकर भगवा झंडा लहराया और समर्थन दिखाया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. साथ ही एक स्वर में गाया- किसी का नीला किसी का पीला किसी का झंडा लाल है इस भगवे को रोक सके वो कौन माई का लाल है.


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, ईद पर जब मोहल्ले में हरे झंडे से सजावट की गई तो वहां निवासरत आर्मी जवान कौशल निषाद ने अपने घर पर भगवा झंडा लगा लिया. इसके बाद रात में 2 पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर जवान से भगवा झंडा उतारने के लिए कहा. जवान द्वारा मना करने पर पुलिसकर्मियों ने उससे गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. इस दौरान जवान ने उन्हें बताया कि वह आर्मी सर्विस में है, लेकिन इसके बाद भी पुलिसकर्मी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते दिखे. इस घटना का वीडियो दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने की शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी से शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि मचांदुर इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार अवैध रूप से बसे हुए हैं, जिनकी जांच करवाकर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही, घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
इस विवाद ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है. हिंदूवादी संगठनों और भाजयुमो ने साफ कहा है कि यदि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक