Independence Day 2024, मेरठ. आज देश में स्वाधीनता दिवस की धूम है. देशभर में उल्लास के साथ ये राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच मेरठ से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें झंडा फहराते वक्त ध्वज की गांठ खुल गई. वीडियो सांसद अरुण गोविल का है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे झंडा फहरा रहे हैं. इस दौरान अचानक झंडा खंभे से नीचे गिर जाता है. हालांकि वहां पर खड़े कार्यकर्ता ध्वज को नीचे गिरने से बचा लेते हैं.

जानकारी के मुताबिक तिरंगा फहराते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वो झुका न हो और जमीन से टच ना हो या फिर उस पर पानी नहीं लग रहा हो. अगर ऐसा होता है तो तिरंगे का अपमान होगा. झंडे पर कुछ भी नहीं लिखा जा सकता. तिरंगे पर किसी ड्रेस या यूनिफाॅर्म के किसी हिस्से में भी लगाने की मनाही है. किसी भी तकिए या रूमाल में तिरंगे की डिजाइन नहीं होनी चाहिए. ध्वज का इस्तेमाल किसी मूर्ति या इमारत को ढंकने के लिए नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें : Independence Day 2024 : डीएम ने पालतू कबूतर उड़ाकर दिया संदेश, कहा- आजादी मिलने पर इंसानों की तरह खुश होते हैं पशु-पक्षी

बता दें अरुण गोविल प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने पहली बार मेरठ से चुनाव लड़ा है और जीतकर आए हैं. वे मेरठ से सांसद चुने गए हैं. यहां उन्होंने सपा नेता को मात दी थी.

देखिए वीडियो-