अयोध्या में 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के कारण बाराबंकी से जाने वाले कई रास्तों पर 23 नवम्बर से 26 नवंबर तक डायवर्जन रहेगा. भारी वाहनों को इन जगहों से डायवर्ट किया जायेगा.

चौपला बाईपास बाराबंकी शहर

अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौपला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर डायवर्ट करेंगे, जहाँ से उपरोक्त वाहन मसौली, रामनगर, चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर जायेंगे.

सफदरगंज चौराहा

छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होकर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे.

उधौली चौराहा अयोध्या रोड

भारी वाहनों को उद्धौली से तहसील सिरौली गौसपुर से बदोसराय होकर रामनगर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैल गंज गोडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

बदोसराय चौराहा

टिकैतनगर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन रामनगर चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर डायवर्ट होंगे.

दिलौना मोड़ (RS घाट)

अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भिटरिया रामसनेहीघाट होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

सराय चौबे पूर्वान्चल अडरपास

रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे.

नई सड़क चौराहा

रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H