अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में बड़नगर सेंट अगस्टिंन स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन न करने पर युवाओं व ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते ग्रामीणों ने स्कूल में धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, जब सभी स्कूलों में 26 जनवरी को झंडा वंदन किया जा रहा था, तब सेंट ऑगस्टिन स्कूल में यह आयोजन नहीं किया गया। इस बात की खबर फैलते ही सुबह 10:00 बजे ग्रामीण और स्थानीय युवा स्कूल पहुंचे। वहां देखा गया कि स्कूल बंद था।
वहीं प्रभारी बीइओ राधेश्याम परमार भी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल व टीचरों से बयान लिए गए। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी व तहसीलदार माला राय ने स्थिति को संभाला। प्रिंसिपल को थाने पर लाया गया। इस दौरान युवाओं ने प्रिंसिपल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। काफी नाराजगी व्यक्त की। हजारों की संख्या में युवा थाने पर भी पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं कार्रवाई की बात को लेकर युवाओं ने तहसीलदार माला राय वह पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक