स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस की वजह से कई बड़े टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं। और जिस तरह से कोरोना वायरस नामक इस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है उसे देखते हुए अभी पॉसिबल भी नहीं लग रहा है, ऐसे में आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

 

जिसे देखते हुए हर ओर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों को लेकर बिना दर्शकों के कराने की बातें भी कभी कभी उठ जाती हैं।

 

लेकिन अब आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप को बिना दर्शकों के कराने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ी बात कही है।

 

मैक्सवेल ने कहा है आईपीएल खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता है। मैक्सवेल के मुताबिक अगर दर्शक इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए मौजूद नहीं होंगे, तो अच्छा यही होगा कि आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए।

मैक्सवेल कहते हैं कि हमारे लिए दर्शकों को जुटाना काफी मुश्किल होगा, मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जाएगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी-20 वर्ल्ड  कप नहीं देख सकता।

 

हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को सही ठहराना मुश्किल होगा, इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती है। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।

 

गौरतलब है कि लॉक डाउन को देखते हुए पहले आईपीएल को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन आज ही प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है, ऐसे में आईपीएल के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।