टुकेश्वर लोधी,आरंग। जरौद गांव में केस हारने के बाद गांव के एक परिवार ने गरीब किसान की 4 एकड़ जमीन में लगी धान की फसल में ज्वलनशील अग्नि दवा का छिड़काव कर दिया. जिससे किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. शिकायत पर पुलिस ने छह ग्रामीणों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम जरौद निवासी कामता प्रसाद मनहरे ने जरौद खार में स्थित अपने स्वामित्व की चार एकड़ जमीन पर धान की फसल लगाई थी. फसल तैयार हो चुकी थी.
पीड़ित किसान ने बताया कि इस जमीन को लेकर गांव के ही रिखीराम साहू और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद चला आ रहा है. इसका बदला लेने के लिए रिखीराम और उसके परिवार के अन्य लोग फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए ज्वलनशील अग्नि दवा का छिड़काव कर दिया. जिससे धान की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है.
गरीब किसान की बर्बाद फसल का निरीक्षण करने कृषि विभाग की टीम आयी थी, नष्ट हुए फसल की जांच के लिए उसे कृषि महाविद्यालय, रायपुर भेज दिया गया है. पूरी फसल नष्ट होने से किसान का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. परिवार ने शासन तथा प्रशासन से उचित मुआवजा और न्याय की मांग की है.