Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में रोजाना बड़ी घोषणाएं हो रही है. जेईसीसी में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द दिल्ली-जयपुर के बीच फ्लैश चार्जिंग ई-बस चलाने का ऐलान किया है. गडकरी ने कहा कि अभी देश में नई तकनीक मॉडल पर पहली बार नागपुर में बस संचालित होंगी. बस स्टॉप पर ओवरहेड फ्लैश चार्जर होगा. गड़करी ने दावा किया है कि अगले दो साल में राजस्थान के नेशनल हाईवे नेटवर्क अमरीकन हाईवे नेटवर्क जैसा बना देंगे.

नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. नितिन गडकरी ने रिंग रोड़, हाईवे और एलिवेटड रोड की सौगात दी है. इसके तहत 6500 करोड़ रुपए की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड, 6800 करोड़ रुपए की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाइवे, 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाइवे निर्माण किया जाएगा.

1400 करोड़ की लागत से नागौर से नेत्रा तक बनेगी सड़क

नितिन गडकरी ने बताया कि 538 करोड़ रुपए की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलीवेटेड रोड, 1400 करोड़ रुपए की लागत से नागौर से नेत्रा तक सड़क निर्माण, 500 करोड़ रुपए से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास, 1400 करोड़ रुपए की लागत से झुन्झुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण, 600 करोड़ रुपए की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण, 400 करोड़ रुपए की लागत से कुंडल-झाड़ौद खण्ड के भूस्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य शामिल हैं.