नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर लेकर जाने और 5 सालों में 20 लाख नौकरियां तैयार करने के उद्देश्य से तैयार किए गए रोजगार बजट की घोषणाओं पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. इस बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने DSIIDC और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने क्लाउड किचन क्लस्टर की स्थापना, नॉन-कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास, गांधीनगर को “गारमेंट हब” के रूप में पुनर्विकास, नए इलेक्ट्रॉनिक शहर की स्थापना, कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास के तहत झंडेवालान में फ्लैट फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का पुनर्विकास सहित 5 परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को इन पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए.

सीवर के अंदर प्लास्टिक बीनने गए शख्स की जहरीली गैस से मौत, उसे बचाने गए ऑटो चलाक की भी गई जान

रोजगार बजट योजनाओं के प्लान ऑफ एक्शन की समीक्षा

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का काम केवल घोषणाएं करना नहीं बल्कि उन घोषणाओं पर अमल करना भी है. इस दिशा में हमने रोजगार बजट में शामिल अपनी घोषणाओं पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए हमने सभी स्टेकहोल्डर्स व एजेंसीज को एक साथ लाकर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए सहयोगात्मक तरीके से काम करना शुरू कर दिया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बजट में शामिल हमारी योजनाएं दिल्ली के आर्थिक विकास में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. ये योजनाएं न केवल दिल्ली के आर्थिक तरक्की में मददगार साबित होंगी, बल्कि इनसे दिल्ली में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा विजन दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को 2047 तक उस समय के सिंगापुर के प्रतिव्यक्ति आय के बराबर पहुंचाना है और उस दिशा में ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी.

दिल्ली में पेट्रोल पर वसूला जा रहा है 49 रुपए प्रति लीटर का टैक्स, महंगाई की मार से जनता परेशान

पुनर्विकास के बाद नए निवेशक और उद्योग होंगे आकर्षित

उपमुख्यमंत्री ने अन्य योजनाओं के साथ-साथ कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास की भी समीक्षा की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस योजना के तहत उद्योगों को आकर्षित करने के लिए झंडेवालान में स्थित फ्लैट फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का आधुनिक और वर्ल्ड-क्लास फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के रूप में पुनर्विकास किया जाएगा. ये मार्केट को एक नई पहचान देगा. फ्लैट फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास से यहां नए निवेशक व उद्योग आकर्षित होंगे, जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

LPU की बर्खास्त महिला प्रोफेसर ने मंदिर में खड़े होकर मांगी माफी, भगवान श्रीराम के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या था पूरा मामला ?

समीक्षा बैठक में किन योजनाओं पर हुई चर्चा
1. क्लाउड किचन क्लस्टर की स्थापना
2. नॉन-कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास
3. गांधीनगर का “गारमेंट हब” के रूप में पुनर्विकास
4. दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक हब की स्थापना
5. कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास के तहत झंडेवालान में फ्लैट फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स का पुनर्विकास

बैठक में दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के वाईस-चेयरपर्सन जस्मिन शाह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी शामिल रहे.